Home उत्तराखण्ड स्कूली छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

स्कूली छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत छात्राओं द्वारा कोतवाली में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई। शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य चंदन सिंह ने दीप जलाकर किया।

उन्होंने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि रक्षा सूत्र केवल भाई को ही बांधा जाय, हम किसी भी देश की सम्पत्ति की सुरक्षा का प्रण लेकर भी उसे रक्षासूत्र बांध सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने घरों से दूर रहकर कानून व्यवस्था बनाने तथा सुरक्षा कार्य में लगे रहते हैं। उन्हें रक्षाबंधन पर अपनी बहनों की कमी अवश्य खलती होगी। अतः उन्हें पहनायी गयी राखी उनकी बहनों को उनके पास होने का अहसास दिलायेगी।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, सीओ अनिल जोशी,प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, आचार्य मनीष मधवाल, वेद प्रकाश बुड़ाकोटी, विकास राजपूत, राहुल शर्मा, सत्यपाल सिंह, देवेन्द्र, स्वयंसेवी याशी, शालिनी, नैन्सी, दीपशिखा, ईशा, रितु, संस्कृति, नेहा, नैन्सी रावत, अंशिका आदि मौजूद रहे।
संवाददाता – वीरेंद्र रावत