आर्यन स्कूल का 25वां स्थापना दिवस,बॉलीवुड अभिनेता आशिष विद्यार्थी और संसद सदस्य तरुण विजय रहे समारोह के मुख्य आकर्षण

आर्यन स्कूल का 25वां स्थापना दिवस,बॉलीवुड अभिनेता आशिष विद्यार्थी और संसद सदस्य तरुण विजय रहे समारोह के मुख्य आकर्षण
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। आर्यन स्कूल ने अपने 25वें स्थापना दिवस को भव्यता, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता आशिष विद्यार्थी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद, ‘पांचजन्य’ के पूर्व प्रधान संपादक, भारत सरकार के राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष तथा उत्तराखंड वॉर मेमोरियल के अध्यक्ष तरुण विजय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संस्थान के दूरदर्शी संस्थापक स्व. सनी गुप्ता को समर्पित रहा, जिनकी शिक्षण दृष्टि और मूल्यों के प्रति निष्ठा ने विद्यालय को उत्कृष्टता, सृजनशीलता और संस्कारों का प्रतीक बनाया है।

दिन की शुरुआत वार्षिक प्रदर्शनी से हुई, जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध होटल व्यवसायी राकेश चुग ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के नवाचार, मेहनत और टीम भावना की सराहना करते हुए प्रदर्शनी को रचनात्मकता और सीख का अद्भुत संगम बताया।

प्रदर्शनी में जूनियर सेक्शन के छात्रों ने “ट्राइबल वर्ल्ड”, “डिज़्नी वर्ल्ड” और “गेमिंग वर्ल्ड” जैसे कल्पनाशील विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं सीनियर सेक्शन के विद्यार्थियों ने अकादमिक और साहित्यिक परियोजनाओं के माध्यम से अपने गहन ज्ञान, शोध और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

अंग्रेज़ी विभाग ने “25 ईयर्स ऑफ़ इंग्लिश लिटरेचर” थीम पर पिछले पच्चीस वर्षों में साहित्य के विकास को लेखकों, कवियों और विभिन्न साहित्यिक आंदोलनों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

हिंदी विभाग ने “बदलता उत्तर प्रदेश” शीर्षक से प्रदर्शनी लगाई, जिसमें राज्य के सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को सूचनाप्रद और सुसंगठित तरीके से प्रदर्शित किया गया।

इसके अतिरिक्त अर्थशास्त्र, वाणिज्य, लेखा, शारीरिक शिक्षा, गणित और कंप्यूटर विज्ञान विभागों ने भी अपने-अपने विषयों से जुड़े व्यावहारिक और तकनीकी मॉडल प्रदर्शित किए, जिनमें डेटा विश्लेषण, गणितीय पैटर्न और कोडिंग नवाचार जैसी अवधारणाएँ प्रमुख रहीं।

विद्यालय की प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी विद्यालय के शिक्षण मूल्यों और सृजनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

प्रदर्शनी के पश्चात मुख्य समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया तथा प्रिंसिपल ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण प्रस्तुति रही “दशावतार”, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक और संगीत के समन्वय से भगवान विष्णु के दस अवतारों — मत्स्य से लेकर कल्कि तक — की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की। यह प्रस्तुति न केवल सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक थी, बल्कि “सत् पर असत् की विजय” का संदेश भी देती रही।

इसके बाद शैक्षणिक पुरस्कार वितरण, वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति तथा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “संस्कार” का विमोचन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को विशेष स्थान मिला।

मुख्य अतिथि आशिष विद्यार्थी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और समर्पण की सराहना करते हुए शिक्षकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस स्तर की सांस्कृतिक निपुणता को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि तरुण विजय ने विद्यालय के सर्वांगीण शिक्षा दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए कहा कि आर्यन स्कूल न केवल ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि मूल्यों और नवाचार को भी समान रूप से प्रोत्साहित करता है।

समारोह का समापन प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया कि उनके सहयोग से 25वां स्थापना दिवस एक यादगार और अर्थपूर्ण अवसर बन सका।

कार्यक्रम में चेयरपर्सन सिमी गुप्ता, वाईस चेयरपर्सन विभोर गुप्ता, अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights