बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। आर्यन स्कूल में आज विद्यालय प्रांगण में बड़े उत्साह और जोश के साथ जूनियर स्कूल का 25वां वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आर.आई.एम.सी. (देहरादून) से लेफ्टिनेंट कमांडर संगीता सेहरावत उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई, जिसमें हाउस कैप्टन और सीनियर विद्यार्थियों ने ड्रम की ताल पर तालमेल के साथ कदम मिलाए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कमांडर संगीता सेहरावत ने औपचारिक रूप से खेल दिवस का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आरंभ पीकेजी से यूकेजी वर्ग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ऊर्जावान जुम्बा ड्रिल से हुआ, जिसने सभी का मन मोह लिया।
दिनभर कई रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ों का आयोजन किया गया। कक्षा 1 की सिंड्रेला रेस में वैष्णवी और ओवैस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कबीर और जन्नत द्वितीय तथा गावा और ताशी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 2 की हॉप बॉल रेस में आयशा भटनागर प्रथम, दैविक अग्रवाल द्वितीय और विहान श्रेयस राव तृतीय स्थान पर रहे।
पीकेजी की एनिमल इन द ज़ू रेस में प्रित्विश शर्मा प्रथम स्थान पर रहे, जबकि आइयाना सिंह द्वितीय और आश्विक चौहान तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी एनिमल इन द ज़ू रेस में उज़ैर हुसैन ने पहला स्थान प्राप्त किया, आकेत गुप्ता दूसरे स्थान पर और सिया सिरोही तीसरे स्थान पर रहीं।
कक्षा 3 की मास्टर शेफ रेस में रफान अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आरनिक बहुगुणा द्वितीय और मोहम्मद आहिल तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी की कोन एंड बॉल रेस में अनव चौधरी ने पहला स्थान प्राप्त किया, बरीरा अहमद दूसरे स्थान पर और विवान यादव तीसरे स्थान पर रहे।
कक्षा 4 की हर्डल रेस में ऋष्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शनाया रावत द्वितीय और शिवाय सुखीजा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 4 की रिले रेस में रेहान भारद्वाज, तल्हा अहमद, विदित चंद और लक्ष्य खोल्या की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान अमायरा सिंह, विराट सिंह, अन्निका बगरियाल और अधिराज चौधरी की टीम ने प्राप्त किया, जबकि तीसरा स्थान अयान भारद्वाज, विवान सिंह, सिया बंसल और रिधान तुम्बारिया की टीम को मिला।
प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त, कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने सुंदर योगा ड्रिल प्रस्तुत की, वहीं कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने अपनी शक्ति और तालमेल का परिचय डंबल ड्रिल के माध्यम से दिया। कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एरोबिक्स प्रदर्शन ने ताल, ऊर्जा और समन्वय का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।
कार्यक्रम का समापन अंतिम मार्च पास्ट और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कमांडर संगीता सेहरावत ने सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की और विद्यालय की शानदार आयोजन क्षमता तथा उत्साही भागीदारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “आज का यह आयोजन वास्तव में हम सभी के लिए आनंददायक अनुभव रहा। यहाँ उपस्थित होकर प्रत्येक बच्चे में आत्मविश्वास, ऊर्जा और आनंद को देखना मेरे लिए अत्यंत सुखद रहा।
इसके पश्चात आर्यन स्कूल की चेयरपर्सन सिमी गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
