पुलिस उपाधीक्षक प्रेमलाल टम्टा ने किया पुलिस लाईन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज संवाददाता/ पौड़ी । आज पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा ने पुलिस लाईन पौड़ी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया।

पुलिस उपाधीक्षक द्वारा क्वाटर गार्द का निरीक्षण करते हुए पुलिस लाईन पौड़ी परिसर का भ्रमण कर पुलिस लाईन के कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक किया एवं स्टोर, शस्त्रागार, बैरिक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, सीपीसी कैन्टीन,आटा चक्की , एम. टी. कार्यालय का निरीक्षण करते हुए।

एचसीएमटी को गडियों की साफ सफाई रखनें, नियमित रूप से गाडियों की मेंटिनेन्स करने एव एम टी कार्यालय की साफ सफाई रखने के निर्देश दिये साथ ही प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन परिसर में साफ-सफाई रखने, जिन कर्मचारियों की फायरिंग नही हुयी है।

उनकी फायरिंग कराने, कर्मचारियों को अनुशासित बनाए रखने एवं उनका टर्नआउट उच्च कोटि का बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जिन कर्मचारियों द्वारा अपना मेडिकल जमा नही कराया गया है।

वह अपना मेडिकल गणना कार्यालय में तुरन्त जमा करा ले एवं आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत वेलेट पेपर के लिए आपना वोटर आईडी कार्ड चुनाम सेल में दे दे।

अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड के नये वेरियेन्ट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिये जारी की गयी कोविड गाइडलाइंस का पालन करने, घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने व भीड-भाड़ वाली जगह पर उचित दूरी का पालन करे।

रिपोर्ट- वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment