60 वर्षीय वृद्धा को जंगली सुअरों ने किया लहूलुहान,हायर सेंटर रेफर

60 वर्षीय वृद्धा को जंगली सुअरों ने किया लहूलुहान,हायर सेंटर रेफर
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । विकासखंड देवाल के मुन्दोली गांव की भवानी देवी आयु (60) वर्ष पत्नी कुंवर सिंह को गांव के समीप रामसिंह धार के जंगल में जंगली सुअरों ने हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।

शनिवार को सुबह 60 वर्षीय भवानी देवी रामसिंह धार के जंगल में अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गई थी जहां जंगली सुअर ने उनपर अचानक हमला कर दिया जिस कारण उन्हें गंभीर चोट आई है। वृद्ध महिला के चीख-पुकार और हो-हल्ला मचाने पर जंगल में अन्य महिलाओं ने भी हो हल्ला मचाया तब कहीं जाकर सुवर महिला को छोड़कर भाग निकला।

क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि कलमसिंह,खुशहाल सिंह एवं ग्रामीणों की सूचना पर ब्लाक प्रमुख देवाल तेजपाल सिंह रावत के सहयोग से बुरी तरह घायल वृद्धा को तुरंत ऐम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया ब्लाक प्रमुख ने बताया कि उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य केंद्र देवाल के डाक्टर एव सीएमओ चमोली से फोन के माध्यम से वार्ता कर तुरंत उचित उपाचार करने को कहा और वन विभाग से गरीब वृद्ध महिला को उपचार हेतु जल्द ही अहेतुक धनराशि देने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से आगे जो भी मदद की आवश्यकता होगी वह पूरा सहयोग करेंगे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के डाक्टर मनन जुयाल और डॉ रिचा परिहार ने बताया कि महिला का प्राथमिक उपचार किया गया है और वृद्ध महिला की स्थिति बहुत ही गंभीर है। इसको ध्यान में रखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं बद्रीनाथ वन प्रभाग के देवाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराडी ने बताया कि उन्होंने घायल वृद्धा के तत्काल उपचार के लिए दस हजार रुपए की अहेतुक धनराशि दे दी है और बाकी की सहायता आदि के लिए नियमानुसार कार्रवाई गतिमान है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights