बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। स्वदेशी उत्पादों से रोशन एक और आत्मनिर्भर दिवाली मनाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने प्रदेशवासियों और देशवासियों का तहे दिल से धन्यवाद किया है।
हाल में आयी व्यापारियों के संघटन कनफेड़रेशन ऑफ आल इंडिया ट्रैडस (CAIT) की 2021 की सर्वे रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए मंच के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र ने कहा कि वर्तमान वर्ष की दीपावली उत्पादों में चीन को लगभग 70 हज़ार करोड़ का नुकसान होना स्वदेशी की अलख जगाने वाले सभी संघटनों और पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल मंत्र की जीत है।
विगत वर्ष भी बिजली की झालरे, साज सजावट के सामान, मूर्तियाँ, खिलौने और त्यौहार से जुड़े अन्य सामानों में चीन को 40 हज़ार करोड़ का नुकसान हुआ था।
हालांकि देशवासियों को अभी इस छेत्र में और अधिक शक्ति से स्वदेशी को लेकर प्रयास करने की जरूरत है क्यूंकि अभी भी चीन को लेकर व्यापार घाटा 45 अरब डालर का है। हम भरोसा दिलाते हैं कि स्वदेशी जागरण मंच अन्य समानान्तर संघटनों के साथ मिलकर स्वदेशी की अलख जगाने के लिए जागरूकता व अन्य कार्यक्रम चलाते रहेंगे।