थलीसैंण ब्लाक अंतर्गत पीठसैंण में जिला पर्यटन अधिकारी ने विकास कार्यो का लिया जायजा

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / थलीसैंण। थलीसैंण ब्लाक अंतर्गत पीठसैंण में पर्यटन विभाग के तत्वाधान में निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्यो का आज जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीठसैंण में वीरचंद्र सिंह गढ़वाली की स्मारक,गेट, सुरक्षा दीवार एवं शौचालय आदि अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए, कहा कि अवशेष कार्य का युद्ध स्तर पर कराते हुए, 20 सितंबर 2021 से पूर्व सभी कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इस बात को गंभीरता से लें, ताकि समय पर कार्य पूर्ण होने के बाद लोकार्पण की कार्रवाई की जाएगी,।

इसके अलावा जिला पर्यटन विकास अधिकारी नेगी ने थलीसैंण में क्षेत्र के ग्रामीणों को विभाग में संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं अतिथि आवास होम स्टे योजना व दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए,पर्यटन स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन से लेकर संचालन की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही योजना हेतु करीब 35 उत्सुक ग्रामीणों को आवेदन पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर ग्रामीण निर्माण विभाग जे.ई. सोहन सिह चौहान एवं संबंधित अधिकारी व आवेदक आशा देवी, पार्वती देवी, महेश्वरी देवी, धनेश्वरी देवी, गजे सिह, गिरीश नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

संवाददाता – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights