नारायणबगड़ विकास खंड मुख्यालय से फिर शुरू हुई खुशियों की सवारी एंबुलेंस

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। विकास खंड मुख्यालय में खुशियों की सवारी एंबुलेंस का विधायक और ब्लाक प्रमुख ने उद्घाटन करते हुए वर्ष 2016 में बंद हुई खुशियों की सवारी का एक बार फिर से संचालन शुरू कर दिया है।

सरकार के जच्चा-बच्चा को बड़े तोहफे के तहत खुशियों की सवारी एंबुलेंस का आज नारायणबगड़ में अस्पताल को सौंपा गया एंबुलेंस का थराली विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। बताते चलें कि कल गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में प्रदेश के उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धनसिह रावत इस सेवा का शुभारंभ किया था।इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में शीघ्र डायलिसिस की सेवा के साथ ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

रविवार को थराली विधानसभा के नारायणबगड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली खुशियों की सवारी एंबुलेंस का विधायक,ब्लॉक प्रमुख,अस्पताल प्रशासन व 108 कर्मियों ने पूजा अर्चना कर रीबन काटकर एंबुलेंस का किया। सरकार की ऐसी जनहितकारी खुशियों की सवारी की सौगात के लिए आम जनता में खुशी की लहर दौड़ है।

108 की फार्मेसिस्ट रश्मि नेगी ने बताया कि प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिला के परिजनों को 102 टोल फ्री नंबर पर कॉल करनी है और उनके लिए बहुत ही आसानी से खुशियों की सवारी एंबुलेंस उपलब्ध हो जायेगी,और यह एंबुलेंस घर से अस्पताल लेकर जायेगी और जच्चा व बच्चा को सकुशल घर तक भी पहुंचायेगा।

इस अवसर पर थराली विधायक मुन्नी देवी शाह,ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, भाजपा जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी,डॉ नवीन चंद्र डिमरी, फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी,108कर्मी महाबीर, दिग्विजय,भाजपा मंडल अध्यक्ष एम एन चंदोला, दीपक, कनिष्ठ उप प्रमुख देवेंद्र सिंह, विनोद मलेठा,रक्षित सती,जयानंद सती, भगवंती सती,मनोज नेगी, सुशीला बिष्ट,ममता राणा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights