अज्ञात महिला ने नदी में लगाई छलांग, हुई मौत

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / पौड़ी। एक अज्ञात महिला के द्वारा आज नयार नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l घटना की सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस और एसडीआरएफ टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची लेकिन जब तक महिला को नदी से बाहर निकालते तब तक महिला की डूबने से मौत हो चुकी थी l
बताया जा रहा है कि महिला ने आज सुबह भी नदी में छलांग लगाने का प्रयास किया था l जिसमें स्थानीय लोगों के द्वारा उसे बचा लिया गया, लेकिन महिला ने करीब 10:30 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 534 सतपुली के पास बने पुल से नदी में छलांग लगा दी l सूचना पाते ही तत्काल एसडीआरएफ टीम और सतपुली पुलिस ने खोजबीन की तो छलांग वाली जगह से करीब १०० मीटर दूर महिला का शव मिलाl

राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर कार्यवाही की जा रही है l अज्ञात महिला के परिवार तथा गाँव की जानकारी जुटाई जा रही है l

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights