ग्रामीण सर्व कल्याण समिति द्वारा आर्मी के लिए उत्तराखंड में सभी जिलों में युवाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

न्यूज डेस्क / देहरादून। ग्रामीण सर्वकल्याण समिति ( ट्रस्ट ) 184 द्वारा मिशन आर्मी नाम से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान मिशन आर्मी जिसके अंतर्गत संस्था के द्वारा उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों के सभी तहसीलों से युवक- युवतियों को सेना तथा पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किया जायेगा। अभियान मिशन आर्मी में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले ट्रेनर फौज से सेवानिवृत्त एवं सैन्य अधिकारी है जिनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिसका पहला प्रशिक्षण केंद्र दिनांक 01 अक्टूबर 2021 को थानों में रामनगर नजदीक थानों पेट्रोल पंप थाना रानीपोखरी तहसील डोईवाला से प्रारंभ किया जाएगा। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक हरवंश कपूर रहेंगे। मिशन आर्मी से जुड़ने के लिए संपर्क करे ग्रामीण सर्व सर्वकल्याण समिति ( ट्रस्ट) – 9634279359

 

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights