मार्डन पब्लिक स्कूल सतपुली की छात्रा का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / सतपुली। मार्डन पब्लिक स्कूल सतपुली की छात्रा का नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर विद्यालय ने खुशी जताई l मार्डन पब्लिक स्कूल सतपुली में कक्षा 6 में बढ़ने वाली कु वैष्णवी ध्यानी पुत्री राजेंद्र ध्यानी तथा माता ममता ध्यानी निवासी सतपुली का चयन नवोदय विद्यालय खैरासैन की कक्षा 6 में हुवा है। जिस पर स्कूल प्रबंधन, प्रधानाध्यापिका और अध्यापकों ने खुशी जाहिर की l विद्यालय के प्रबंधक गिरीश खुगशाल ने बताया कि कु० वैष्णवी एक होनहार छात्रा है ,हमे खुशी है कि छात्रा का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है l

विद्यालय उनके भविष्य की उज्जवल कामना करता है। मीना लिंगवाल प्रधानाध्यापिका ने बताया कि छात्रा ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा में जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है और साथ ही वह स्कूल में होने वाली हर प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है | कु वैष्णवी की माता ममता ध्यानी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए स्कूल के प्रबंधन,प्रधानाध्यापिका और अध्यापकों का आभार व्यक्त किया और बेटी की मेहनत पर ख़ुशी जाहिर की |
संवाददाता – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights