जैव संसाधनों के संरक्षण हेतु ठोस कदम उठाने को लेकर बैठक आयोजित

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / कोटद्वार डेस्क। जैव विविधता प्रबंधन समिति नगर निगम कोटद्वार की बैठक वार्ड नंबर 37, श्री विश्वकर्मा उत्थान भवन में अध्यक्ष राकेश बिष्ट की अध्यक्षता में हुई जिसमें जैव संसाधनों के संरक्षण हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे तथा शुल्क लगाया जाएगा। यह धनराशि जैव विविधता पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतु खर्च की जाएगी।

इस अवसर पर स्थलीय निरीक्षण पर जैव विविधता कमेटी ने पाया कि काफी जगह पर मानकों के विपरीत चैनेलाइज के नाम पर अवैध खनन हो रहा है । इस अवसर पर बीएमसी के अध्यक्ष राकेश बिष्ट, डायरेक्टर सुखपाल शाह, डायरेक्टर विपिन डोबरियाल, पार्षद जगदीश मेहरा, पार्षद अमित नेगी, डायरेक्टर विजेता रावत, डायरेक्टर सौरभ नौटियाल, डायरेक्टर मीनाक्षी कोटनाला आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment