जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शिविर लगाकर महिलाओं को किया जागरूक

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / पौड़ी डेस्क। महिलाओं के अधिकारों एवं हकदारियों के विषय पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा किया गया जागरूक। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा पैन इण्डिया जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक अधिकारों की पहुंच आम नागरिकों तक सुनिश्चित कराने के लिये राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में महिलाओं के अधिकारों एवं हकदारियों के सम्बन्ध में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी संदीप कुमार तिवारी द्वारा की गयी। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आशा कार्यकत्रियों, शिक्षिकाओं एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के द्वारा महिला अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

महिलाओं के अधिकारों एवं हकदारियों के सम्बन्ध में जमीनी स्तर पर महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में निवासरत महिलाओं के सम्पर्क में रहने वाले कुल 40 आशा कार्यकत्रियों शिक्षिकाओं एवं आंगनवाडी प्रशिक्षित कार्यकत्रियों को इस उद्देश्य से किया गया कि वे उनके सम्पर्क में आने वाले अन्य महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों एवं हकदारियों के सम्बन्ध में जागरूक करेगी तथा में जमीनी स्तर पर महिलाओं को उनके अधिकार एवं हकदारियां प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेगी।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप कुमार तिवारी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए ,प्रतिभागी महिलाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्पर्क नम्बर 01368-221815 से अवगत कराया गया तथा किसी भी तरह की कानूनी सहायता की आवश्यकता पर उक्त नम्बर पर सम्पर्क करने की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में वरिष्ठ महिला अधिवक्ता लक्ष्मी रावत व अमृता रावत द्वारा प्रतिभागी महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सचिव जिला सेवा प्राधिकरण विधिक द्वारा उक्त कार्यक्रम में दी गयी जानकारी को प्रतिभागी महिलाओं को उनके सम्पर्क में आने वाली महिलाओं तक पहुंचाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के कर्मचारीगण, सम्पूर्णानन्द बलूनी सूरज कुमार, नवीन मन्द्रवाल, सावित्री देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment