एक दिवसीय जिला कौशल समिति कार्यशाला की बैठक का आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / पौड़ी गढ़वाल डेस्क। जनपद स्तर पर आजीविका संवर्धन के लिए कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता (संकल्प) के बेहतर कार्यान्वयन के सन्दर्भ में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला कौशल समिति कार्यशाला सह बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि परियोजना के तहत जनपद स्तर पर 5 सब कमेटी का गठन कर लें। साथ ही सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि परियोजना के संबंध में ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित कर 15 दिन के अन्दर अपने सुझाव सहित टाइम लाइन प्लान बना कर उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि प्लान के तहत विभागों के जो लक्ष्य हैं, उन्हें सम्मिलित कर सकते हैं।

तत्पश्चात् जनपद स्तर का कौशल विकास का प्लान तैयार कर लिया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में स्वरोजगार से संबंधित कितने लोगों को ट्रेनिंग दी गई, कितनों को उनमें से रोजगार मिला है आदि जानकारी एकत्रित कर डाटाबेस बनाना भी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि पॉलीटैक्निक,आई.टी.आई. आदि से जो ट्रेनिंग देते हैं, उन्हें ट्रेनर के रूप में चिन्हित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना का उद्देश्य कौशल विकास की योजनाओं का प्रभावी बनाना है।

उत्तराखण्ड कौशल विकास समिति देहरादून से रोहित द्वारा संकल्प परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत जनपद में स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लाइन डिपार्टमेंट को एक साथ लाकर काम किया जाना है। कहा कि जनपद की परिस्थितियों के अनुरूप कार्य कर कोर्स तैयार किये जायेंगे तथा स्थानीय स्तर पर ही ट्रेनर तैयार होंगे। कहा कि परियोजना के तहत जनपद स्तर पर पांच सह कमेटी गठित कर कार्य किया जाना है।

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment