उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हरीश रावत की सीट बदली, लालकुंआ से मिला टिकट

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 10 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है। पहले कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका था, वहां, पर पार्टी ने प्रत्याशी बदले हैं। लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम हरीश रावत  का है. सोमवार को कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें हरीश रावत का नाम था। उन्हें पार्टी ने रामनगर सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन अब उनकी जगह महेंद्र पाल सिंह को पार्टी ने इस सीट से प्रत्याशी बनाया है जो पहले कालाढूंगी सीट से प्रत्याशी थे। वहीं, हरीश रावत का टिकट रामनगर की जगह लालकुंआ कर दिया गया है।

लालकुंआ में पहले संध्या दलकोटी को टिकट दिया गया था। वहीं कालाढूंगी से महेश शर्मा को टिकट दिया गया है, जहां पहले महेंद्र पाल सिंह प्रत्याशी बनाए गए थे। ज्वालापुर की सीट पर पहले पार्टी ने बरखा रानी को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें हटा कर अब रवि बहादुर को पार्टी ने टिकट दिया है। डोईवाला सीट पर पहले मोहित उनियाल को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन अब उनका टिकट काट कर पार्टी ने गौरव चौधरी को मैदान में उतारा है।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान
चुनाव आयोग पांच राज्यों में सात चरणों में चुनाव करा रहा है. लेकिन पंजाब, गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों पर एक ही दिन यानी 14 फरवरी को मतदान होगा। उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी को जारी हो चुका है, 10 मार्च को मतगणना होगी।

बता दें कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 11 सीटें मिली थी, वहीं दो सीटों पर अन्य ने जीत हासिल की थी। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और उसके विरोध में बीजेपी ही सबसे बड़ा विकल्प थी, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड के चुनाव में उतरी है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights