आप विधानसभा उपाध्यक्ष दिल्ली राखी बिड़ला पहुंची देहरादून, राजपुर और कैंट विधानसभा में किया डोर टू डोर प्रचार

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। आम आदमी पार्टी की दिल्ली से विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला आज देहरादून पहुंची,जहां वो उत्तराखंड चुनाव प्रचार के लिए अब उत्तराखंड में डोर टू डोर चुनाव प्रचार के लिए कई विधानसभा में प्रचार करेंगी ।

आज उन्होंने पहले देहरादून में राजपुर विधानसभा में आप प्रत्याशी डिंपल सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया और डोर टू डोर जाकर लोगों से आप पार्टी की नीतियों पर वोट देने की अपील की। इस दौरान वो चंदरनगर और रेसकोर्स में कई घरों में पहुंची जहां उन्होंने आप की गारंटियों के बारे में जनता को बताया। इस दौरान उनके साथ आप प्रत्याशी डिंपल सिंह मौजूद रही।

उसके बाद वो सीधे कैंट विधानसभा पहुंची जहां उन्होंने आप प्रत्याशी रविंद्र आनंद के पक्ष में वोट मांगने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क किया।

कल वो हरिद्वार ग्रामीण,भगवानपुर,भेल रानीपुर में डोर टू डोर चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगी।2 फरवरी को वो ज्वालापुर,झबरेड़ा,और पिरान कलियर में प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी। 3 फरवरी को वो जसपुर,काशीपुर और गदरपुर जबकि 4 फरवरी को बाजपुर,रुद्रपुर और किच्छा,5 फरवरी को सितारगंज,नानकमत्ता और चंपावत में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी और आप प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए आप की नीतियों को जनता को बताएंगी। 6 फरवरी को खटीमा,लालकुआं और हल्द्वानी में जबकि 7 फरवरी को नैनीताल और रामनगर में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी। 8 फरवरी को हरिद्वार ग्रामीण,भेल में उनका डोर टू डोर जनसंपर्क रहेगा। उसके बाद 9 फरवरी से 12 फरवरी तक वो देहरादून में राजपुर रोड और देहरादून कैंट में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights