कांग्रेस नेता हरीश रावत बोले- चुनावी राज्‍यों पर फोकस है केंद्र का बजट

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने केंद्र सरकार के बजट को चुनावी बजट करार दिया है। रावत ने केंद्र सरकार की ओर से आज पेश किए गए बजट पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि, इस साल का बजट ‘चुनावी बजट’ है। रावत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “इस साल के बजट को एक तरह से चुनावी राज्यों के हितों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पेश किया गया है, और यह पूरी तरह से चुनावी बजट है।

हरीश रावत हरिद्वार में आगामी चुनाव के लिए घर-घर जाकर प्रचार करते नजर आए। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से मैदान में उतारा गया है। वह कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख और पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी हैं। हरिद्वार विधानसभा सीट से उनके पिता हरीश रावत ने 2017 का चुनाव लड़ा लेकिन वे हार गए थे। उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

यह बजट वृद्धि को सतत रूप से आगे बढ़ाएगा: सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इस साल का बजट पेश किया. बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि इस साल का बजट वृद्धि को सतत रूप से आगे बढ़ाएगा। उन्होंने 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार को सार्वजनिक निवेश और पूंजीगत व्यय से लाभ हुआ है।

सीतारमण ने कहा कि समावेशी विकास, उत्पादकता वृद्धि, ऊर्जा बदलाव और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये कदम विकास के चार स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति मास्टर योजना वृद्धि के सात इंजन पर आधारित है।

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights