जानिए- उत्तराखंड, हिमाचल और दिल्ली-NCR समेत अन्य राज्यों में आज झमाझम बारिश के आसार

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, #WeatherUpdate
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। पूरे भारत में अब ठंड  धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है। इस बीच उत्तर भारत  में एक बार फिर मौसम  बदलने के आसार हैं। उत्तर भारत में इस बार पड़ी लंबी और कड़ाके की सर्दी से अब लोगों को राहत मिल गई है। मैदानी इलाकों में अब तापमान बढ़ने लगा है। न्‍यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही उत्तर भारत के मैदानी राज्‍यों में दोपहर के वक्‍त गर्मी का अहसास होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने से कई राज्‍यों में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग  ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्‍मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है।

दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में दो दिनों तक तेज हवाएं चलने की संभावना है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जबकि, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ में आज हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं, उत्तराखंड में भी आज बारिश होगी। राजस्थान के जयपुर में आज हल्के बादल छाए रहेंगे। जम्मू में आज बारिश हो सकती है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा,हालांकि, बिहार के पटना में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में आज जबरदस्त बारिश होने की संभावना है।

देश के इन हिस्सों में आज होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है। एजेंसी  के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 2 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक रूप से बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 24 और 26 फरवरी को बिहार, झारखंड, में हल्की बारिश हो सकती है।

2022 में सामान्य रहेगा मानसून,96 से 104 प्रतिशत तक औसत बारिश की संभावना
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी की मानें तो इस साल मानसून सामान्य रहेगा और 96 से 104 प्रतिशत तक औसत बारिश होने की संभावना है।

एजेंसी का कहना है कि मानसून का विस्तृत अनुमान लगाने के लिए वह आंकड़े एकत्र कर रही है और वह पूर्वानुमान पर अप्रैल में विस्तृत रिपोर्ट जारी करेगी। एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘प्रामाणिकता तय करना बेहद आवश्यक है और यह लंबी प्रक्रिया है। इसलिए, एकत्र किए गए आंकड़ों को अभी साझा करना जल्दबाजी होगा, लेकिन यह शुरूआती रूझान बताने के लिए पर्याप्त है।

एजेंसी का कहना है कि मानसून कब आएगा, कब चरम पर रहेगा और कब लौटेगा, इसके बारे में अभी पूर्वानुमान व्यक्त करना जल्दबाजी होगा। एजेंसी ने कहा कि पिछले दो साल में मानसून पर ‘ला नीना’ का प्रभाव रहा है, लेकिन अब यह सिमट रहा है। एजेंसी ने कहा, ‘इसका अर्थ यह है कि 2022 में मानसून की शुरूआत ला नीना से होगी और बाद में वह प्राकृतिक/सामान्य रूप लेगा।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights