राजस्थान की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बहाल हो पुरानी पेंशन योजना

#पुरानी पेंशन योजना
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / कोटद्वार। शिक्षक संघ ने शासन से राजस्थान की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने की मांग की है।संगठन के जिला अध्यक्ष जयदीप रावत एवं मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 1 अक्तूबर 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करने के साथ ही बजट में वित्तीय प्रावधान भी कर दिए गए है।

राजस्थान सरकार के इस फैसले का राजकीय शिक्षक संघ स्वागत करता है। कहा कि उत्तराखंड में भी 1 अक्तूबर 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए ताकि रिटायरमेंट के बाद उन्हें सम्मान जनक पेंशन का लाभ मिल सके। बताया कि नई पेंशन योजना बाजार के जोखिम में आधारित है और इससे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment