जीआईसी नारायणबगड़ तथा जीआईसी असेड सिमली का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन 

#GICNarayanbagad #GICAsideSimli
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। जीआईसी नारायणबगड़ तथा जीआईसी असेड सिमली का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। इस मौके पर शिविर के दौरान बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। जीआईसी नारायणबगड़ के एनएसएस शिविर का समापन छात्रावास परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है,तथा यह छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण में विशेष सहायक है। उन्होंने सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयं सेवी छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों,नशा मुक्ति अभियान,स्वच्छता अभियान,पेंटिंग प्रदर्शनी के माध्यम से जनजागरण अभियान,योग और वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सराहना की।

एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अपर्णना सती ने सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयं सेवियों द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान व जनजागरूकता के कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस मौके पर प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी,मोनिका टोलियां, डॉ सुमन धर्मानी,अनूप चौहान, देवेंद्र सिंह नेगी,प्रकाश सती आदि मौजूद रहे। जीआईसी असेड सिमली में भी एनएसएस शिविर का विधिवत समापन शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी,कार्यक्रम अधिकारी बिक्रम सिंह भंडारी, संतोष नेगी, जयपाल बुटोला आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights