परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों पर की सख्ती, 6 वाहन किए सीज

परिवहन विभाग
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। आए दिन होने वाले सड़क हादसों के बावजूद न तो अभिभावक सबक ले रहे हैं और न ही पुलिस प्रशासन स्कूली बच्चों पर सख्ती कर रहा। सख्ती न होने से कम उम्र के छात्र-छात्राएं बे-रोकटोक बाइक और स्कूटी दौड़ा रहे हैं। इन पर न तो ड्राइविंग लाइसेंस है और न ही उन्हें ट्रैफिक रूल्स की जानकारी। चौराहों पर तैनात पुलिस भी इन्हें रोकने या टोकने की जहमत नहीं करती है। स्कूल प्रशासन के साथ ही अभिभावक भी इनकी तरफ आंखे मूंदे हुए हैं। इसी के चलते शुक्रवार को परिवहन विभाग कोटद्वार के द्वारा स्कूली बच्चों की चैंकिंग की गई।

जिसमें हेलमेट ना पहनने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने, दुपहिया पर तीन सवारी बैठाने, तेज गति से स्कूटी, मोटर साइकिल चलाने आदि अभियोगों के तहत 6 वाहनों को जब्त किया गया तथा बच्चों के परिजनों से बात कर उन्हें उनके द्वारा बरती जा रही इन लापरवाहियों से अवगत कराया गया।

प्रवर्तन अधिकारी अभिलाष गैरोला ने बताया कि शुक्रवार को स्कूली बच्चों द्वारा लापरवाही से चलाएं जा रहे वाहनों के लिए विशेष अभियान चलाया गया । जिसमें छः वाहनों को सीज कर अभिभावकों को अवगत कराया गया । बताया कि जब तक बच्चों के परिजन एआरटीओ कार्यालय आकर चालान नहीं भुगतेंगे और भविष्य में ऐसी लापरवाही ना बरतने की शपथ नहीं लेंगे तब तक वाहनों को नहीं छोड़ा जाएगा।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment