थाना थराली में आयोजित पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक चमोली ने समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के दिए निर्देश  

#Police-public dialogue program, Police station Chamoli, #Superintendent of Police Chamoli
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक / थराली चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली का थाना थराली में वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें उन्होंने उपस्थित लोगों की शिकायतों व समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने थाना थराली में जन समस्याओं के निराकरण के लिए थाने में आज “सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस-पब्लिक संवाद और पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें उन्होंने स्थानीय व्यापारियों,स्थानीय लोगों, कामर्शियल मोटर-वाहन स्वामियों,जनप्रतिनिधियों आदि की तमाम समस्याओं को सुनने के बाद अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने थाना थराली में पहुंचकर सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इसके उपरांत उन्होंने थाने में वार्षिक निरीक्षण के तहत तमाम दस्तावेजों,पेंडिंग पड़े हुए तमाम मामलों और थाने का मालखाना,बैरक,हवालात,थाना परिसर,भोजनालय,हथियारों की साफ-सफाई का बारीकी से जायजा लिया। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने थाना अभिलेखों के निरीक्षण करने के साथ ही महिला हैल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों व 112 पर प्राप्त सूचनाओं से संबंधित रजिस्टरों का भी अवलोकन किया।

पुलिस-पब्लिक संवाद में उपस्थित जनसमुदाय ने पिंडर घाटी के बाजारों में रोज-रोज लगने वाले मोटर-वाहनों के जाम से निजात दिलाने की मांग की जिस पर पुलिस कप्तान ने उचित व्यवस्था करने के अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए।होली के अवसर पर जनता की राय शुमारी पर पुलिस कप्तान ने गस्त बढाने और संवेदनशील कस्बों और बाजारों को चिंहित कर सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा।

स्थानीय व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों ने गांव गांव जाकर सामान बेचने वाले फेरी वालों पर नकेल कसने की बात कही और कहा कि फेरी वालों का सही सत्यापन होने से क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। इसी के साथ बाजारों में उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के सुझाव भी लोगों ने दिए, जहां जहां अभी भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाये हैं।

जिस पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने अपने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिघ्र ही इसकी  रूपरेखा तैयार की जाए और उन्होंने व्यापारियों से भी आग्रह किया कि अपने प्रतिष्ठानों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के फोकसों को सतर्कतापूर्ण तरीके से स्थापित करें। थाना पुलिस को भी उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सीसीटीवी कैमरे जहां जहां लगने हैं उन स्थानों को चिन्हीकरण कर लें। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रहरियों की अलग से बैठक लेकर गांवों व कस्बों में होली व अन्य मौकों पर सतर्क रहने व तत्काल किसी भी घटनाओं की सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

कामर्शियल मोटर-वाहन स्वामियों ने शिकायत दर्ज कराई कि निजी कार-वाहन वाले सवारियों को ढोने का धड़ल्ले से काम कर रहे हैं ,इसपर सख्ताई से रोक लगाई जाने की उन्होंने मांग की। ऐसे टैक्स चोरी करने वाले मोटर वाहनों की सघन चेकिंग कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने किराएदार रखने वाले भवन स्वामियों,निर्माणदायी संस्थाओं में काम करने वाले मजदूरों,और अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मजदूरों व कारीगरों जो भी बाहरी हो उनके सत्यापन में सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की। जिससे कि किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिल सके।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती,नरेंद्र भारती, व्यापार संघ अध्यक्ष थराली संदीप रावत,व्यापार संघ अध्यक्ष नारायणबगड़ जयवीर कंडारी, व्यापार मंडल संघ अध्यक्ष मींगगधेरा रमेश सती,पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद,थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा,एस आई नवीन सिंह नेगी, धीरेन्द्र सिंह,आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में सिरकत की।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights