बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। राजस्व क्षेत्र गडकोट के अंतर्गत भेला गांव की एक महिला पिछले पांच दिनों से लापता बताई जा रही है जिसकी सूचना परिजनों ने राजस्व पुलिस को दी है।
भेला गांव के सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत सिंह,धीरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव की 34 वर्षीय अनीता देवी पत्नी लक्ष्मणसिंह 16 मार्च से लापता है और परिजनों ने महिला के मायका तथा अन्य रिश्तेदारों के यहां जाकर भी खोज-खबर की है परंतु महिला का कोई सुराग नहीं लगा है।
इस संबंध में महिला के पति ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर लापता महिला की खोजबीन करने की गुहार लगाई है।नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ने शनिवार को महिला के पति की तहरीर पर भेला गांव जाकर परिजनों से इस संबंध में जानकारी ली। नायब तहसीलदार ने बताया कि महिला की खोजबीन की जा रही है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
