बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। श्रमिकों की तमाम तरह की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण मजदूर संघ ने बैठक आयोजित कर ब्लाक कार्यकारिणी का विस्तार किया।
मंगलवार को ब्लाक सभागार में उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण मजदूर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ सुधीर नेगी की अध्यक्षता में आहूत ब्लाक स्तरीय बैठक मे श्रमिकों की तमाम तरह की समस्याओं के निदान के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर मजदूरों को सरकार और श्रम मंत्रालय द्वारा मिलने वाले कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई तथा उन तमाम योजनाओं का श्रमिकों को समय से लाभ नहीं मिल पाने पर चिंता जताते हुए त्वरित समाधान के संगठित होकर मजदूरों को न्याय दिलाने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर ब्लाक संगठन का विस्तार करते हुए सुदर्शन कनेरी संरक्षक,चंद्रकला कोठियाल व प्रेमसिंह को उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष पद पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा रावत,सचिव पद पर नरेंद्र सिंह व सह सचिव पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेशी शाह,संगठन मंत्री रेखा नेगी तथा कार्यालय मंत्री के पद पर ब्रह्मानंद सती को सर्वसम्मति से चुना गया।
इस अवसर पर आशा स्वास्थ्य संगठन,भवन एवं अन्य सन्निर्माण संगठन के गढवाल संरक्षक महंत भैरव गिरी महाराज ने.अपने संबोधन मे कहा कि उत्तराखंड गढवाल मंडल के अंतर्गत गरीब मजदूरों के उत्थान के लिए जैसे मनरेगा श्रमिक,आशा कार्यकत्री,भोजन माता,आंगनबाड़ी आदि श्रमिकों को उनके परेशानियों के बारे मे शासन प्रशासन को अवगत कराकर मजदूरों व श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए मजदूरों को संगठित होकर एकजुट होने की जरुरत है,और इसके लिए संगठन को आज से ही प्रयास शुरू कर देने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया।
बैठक में कविता देवी, सुरेशी देवी, माहेश्वरी देवी, बीना देवी, रामेश्वरी देवी, दीपा देवी,माधुरी व लालसिंह कनेरी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला मंत्री हर्षपाल सिंह रावत ने किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
