भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती सामाजिक संगठनों ने धूमधाम से मनाई

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती बृहस्पतिवार को यहां धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर मूल निवासी संघ,एसी० एसटी० शिक्षक एसोसिएशन तथा बामसेफ संगठन ने नारायणबगड़ कस्बे में संयुक्त रूप से बाबा साहेब अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली। इस मौके पर विकास भवन सभागार में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दलवीर रावत,भवानी टम्टा, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी टम्टा, दिग्पाल टम्टा,मनोज अधिकारी आदि वक्ताओं ने भारत रत्न डॉ० अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक न्याय के कार्यों का स्मरण किया।

इस दौरान बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर बामसेफ के सचिव बीरेंद्र कोहली,मनोज कुमार, सतीश शाह,प्रभु दयाल,दर्शन,ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights