बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली । पिण्डर घाटी के बैशाखी मेलों की शृंखला में दूसरे दिन कौब,माल व मींग गांवों के मेलों में इस बार शानदार रौनक देखने को मिली।
बृहस्पतिवार यानी बैशाखी मेलों के दूसरे दिन तीन स्थानों पर मींगेश्वर महादेव, कौबेश्वर महादेव और मालेश्वर महादेव के मंदिरों में श्रद्धालुओं और मेलार्थियों की भारी भीड़ रही। ध्याणियोन और श्रद्धालुओं ने महादेव व अपने अराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।
कौब गांव में कौबेश्वर महादेव मंदिर प्रागंण महिलाओं ने देव संस्कृति से जुडे झुमेले,गीतों व.नाटकों की लाजबाब प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान बूढादेव का नाटक ने मेलार्थियों को मजाकिया अंदाज में संदेश देकर हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया। इसी के साथ बैशाखी मेलों की शृंखला का दूसरा मेला हर्ष और उल्हास के साथ संपन्न हुआ।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
