नारायणबगड़ बाजार में तेज धूल भरी आंधी से दुकानदारों व लोगो में मची भगदड

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारारणबगड,चमोली। नारायणबगड़ में तेज धूल भरी आंधी से दुकानों में कूडा-करकट घुसने से दुकानदारों व लोगो में कुछ देर भगदड मच गई।

मंगलवार शाम करीब पांच बजे अचानक नारायणबगड़ क्षेत्र के आसपास तेज तूफान के आने से चारों ओर धूल के गुबार ने यहां दुकानदारों व आम लोगों को मुसीबत में डाल दिया।

लोग तूफान और धूल धक्खड से बचने के लिए दुकानों में घुसने लगे इससे दुकानदारों को अपना बाहर सजाए सामानों को संभालने में भी भारी दिक्कतें उठानी पडी। कई दुकानों के बाहर लगे सामान धूल और कबाड से पट गए।राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाला यातायात कुछ देर जहाँ का तहां ठप्प हो गया क्योंकि तेज आंधी और उडती धूल से सामने कूछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

इस दौरान बाराती भी जहां तहाँ शरण लेने के लिए विवश दिखाई दिए। यह तेज आंधी करीब आधे घंटे से भी ऊपर रही,हालांकि उसके बाद तेज गर्जना के साथ हल्की बूंदाबादी होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights