आयुष्मान भारत के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले ” स्वास्थ्य निश्चित,प्रगति सुनिश्चित”’ का किया आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,उप जिलाधिकारी रवीन्द्र जुवांठा,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर वीपी सिंह,पीएससी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर नवीन चंद्र डिमरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मेले के प्रारंभ में अतिथियों के स्वागत में जीजीआईसी की छात्राओं ने “किस तरह से नमन हम करें आपका,स्वागतम, स्वागतम, स्वागतम आपका “स्वागत गान से किया। इसके बाद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने “खेला झुमैलौ रोंस तांदी उत्तराखंड की”की शानदार गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी।एसजीआरआर की छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ पर लाजबाव नाटक से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मेले में आए लोगों का स्वरूप परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरण की। इस अवसर पर मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों से आम लोगों को सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारियां दी गई। स्वास्थ्य मेले में 374 लोगों ने पंजीकरण किया। जिसमें 25 लोगों के डिजिटल हैल्थ आईडी बनाई गई,दो लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा 13 लोगों के टैली कंसलटेशन किया गया।

स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा क्रमश 25 महिलाओं व 25 बच्चों का.स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जबकि नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 131 नेत्र रोगियों की जांच की गई। इसी तरह दंत चिकित्सक ने 29 दंत रोगियों का उपचार किया। मेले में 12 गैर संचारी रोग तथा 19.लोगों के रक्त की जांच की गई।इसके अलावा आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा 113 तथा होम्योपैथिक चिकित्सक ने 76 लोगों की जांच कर उपचार किया।

इस अवसर स्वास्थ्य मेले में तहसीलदार प्रदीप सिंह नेगी,खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल,डॉक्टर प्रीति वर्मा,डॉक्टर विजय राणा,डॉक्टर आलोक कुमार,फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी,फार्मेसिस्ट सुरेंद्र टम्टा,हरीश चंद्र पुरोहित,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गंगा सिंह गुसाई,विपिन सेमवाल,इजीनियर मयंक पुरोहित,दलीप सिंह नेगी,एम एन चंदोला,सरोप सिंह सिनवाल, पुरषोत्तम शास्त्री आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment