देश की लीडिंग डायरेक्ट सेलिंग कंपनी आरसीएम का कोविड-19 के बाद पहला बड़ा कार्यक्रम देहरादून में आयोजित

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी आरसीएम (RCM)का 2 साल कोविड-19 के बाद पहला बड़ा कार्यक्रम  रायपुर ब्लॉक हॉल देहरादून में किया गया। जिसमें देहरादून उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग आदि जगहों की टीम में जोश भरने के लिए देश के जाने माने डायमंड लीडर सुरेंद्र वत्स, स्टार रूबी, प्रमोद गुलाटी ,रूबी मैम, मिलन पंडित, फाउंडर रूबी ,राजेंद्र सोनी ,के  द्वारा उत्तराखंड के कुछ जगहों के लीडरों को अच्छे कार्य जैसे रॉयल्टी टेक्निकल लीडरशिप जैसे पिनों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही बताया गया कि आज तक जो कंपनियों के द्वारा कुछ लोगों को लखपति या करोड़पति बनाया गया।

इसलिए आरसीएम (RCM) कंपनी किसी भी डायरेक्ट सेलर को सीधे अपने साथ जोड़ती है, इससे बिचौलियों का रोल खत्म हो जाता है। इसमें बताया गया कि सिर्फ दुकान बदलने और आरसीएम की आईडी से सामान खरीदने से कुछ इनकम ले सकते हैं। आज की युवा पीढ़ी डायरेक्ट सेलिंग जैसी कंपनी से जुड़कर एक अच्छा रोजगार ले सकते हैं, और दूसरों को दे भी सकते हैं।

अमेरिका जैसे देश का हर आदमी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा हुआ है, और एक अच्छा कार्य कर रहा है। इसमें पैसा सम्मान रोजगार जैसे सभी चीजें इसमें मिल सकती है। जिसमें मुख्य रुप से डीडी पांडे ,राकेश थपलियाल ,रवि शंकर पांडे, सुदेश धीमान ,आर पी गैरोला, आशीष वशिष्ठ, राजेश उनियाल, धनवीर सिंह राणा, भागेंद्र लाल, गोविंद सिंह नेगी, बलदेव सिंह राणा, मुक्ता बिष्ट, दीपक वाधवन, दीपक डबराल ,रवि शंकर, प्रणव, रवि आदि ग्रेट लीडर एवं सभी लीडर्स उपस्थित थे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment