राजकीय शौर्य महोत्सव का भुगतान नहीं होने पर समिति ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भुगतान किए जाने की मांग रखी

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता वीसी दरबान सिंह नेगी राजकीय शौर्य महोत्सव का भुगतान नहीं होने पर समिति ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भुगतान किए जाने की मांग की है।

वीसी दरबान सिंह नेगी के पैतृक गांव कफारतीर खैतोलीखाल में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला राजकीय शौर्य महोत्सव 23 नवंबर से 25 नवंबर 2021 को संपन्न हो चुका है, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी करते हैं। बताते चलें कि इस महोत्सव को राज्य सरकार ने पिछली बार राजकीय घोषित करते हुए महोत्सव को राजकीय कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने की भी घोषणा की है।

समिति के सचिव गंभीर सिंह मिंगवाल ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को इस आसय का ज्ञापन सौंपा है कि शौर्य महोत्सव को संपन्न हुए लगभग आधा वर्ष बीत जाने के बाद भी समिति द्वारा महोत्सव में हुए खर्च के सभी बिल, कोटेशन आदि जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत किए जा चुके हैं परंतु अभी उनको भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने शीघ्र समिति को लंबित भुगतान किए जाने की मांग की है।

इस आशय के ज्ञापन की प्रतिलिपियां जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन में समिति के उपाध्यक्ष लखपत सिंह,कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन जोशी,सह सचिव सुदर्शन नेगी,कर्नल डीएस बर्तवाल, डॉ हरपाल सिंह नेगी आदि के हस्ताक्षर हैं।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment