ग्राम प्रधानों के पदों पर चुनाव के लिए सोमवार को कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदें

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। विकास खंड में खाली पड़े चार ग्राम प्रधानों के पदों के लिए सोमवार को कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदें।

नारायणबगड़ प्रखंड में पिछले पंचायत चुनावों के दौरान एक ग्राम पंचायत निलाडी में ओबीसी उम्मीदवार के लिए आरक्षित होने के बावजूद वहां प्रधान पद के योग्य प्रत्याशी नहीं मिल पाने की वजह रिक्त चल रहा था। तो दूसरी तरफ सणकोट में महिला प्रधान की नौकरी लग जाने से प्रधान का पद खाली हो गया था।

गडसीरा में प्रधान के इस्तीफा दे देने से यह पद भी खाली चल रहा था तो जाखपाटियूं में निर्विरोध निर्वाचित प्रधान की असमय मृत्यु हो जाने से यहां भी प्रधान पद रिक्त था। अब निर्वाचन आयोग ने उपरोक्त ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने का ऐलान किया तो सोमवार को निलाडी, सणकोट,व जाखपाटियू़ं में प्रधान पद के लिए एक एक नामांकन पत्र बिके।

सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को तीन बजे तक चारों ग्राम पंचायतों के इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्रों को खरीद सकते हैं।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights