कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौणा छिडा के पास चट्टान खिसकने से सडक़ मार्ग अवरूद्ध

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बृहस्पतिवार दोपहर को कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौणा छिडा के पास चट्टान खिसकने से सडक़ मार्ग अवरूद्ध हो गया है। हाईवे के बंद हो जाने से यहां कई यात्री वाहनों समेत बारात की गाडियां फंस गई हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों नारायणबगड़-बगोली के बीच सडक़ चौडीकरण का कार्य युद्बस्तर पर चल रहा है, जिसके चलते अधिकतर स्थानों पर पहाड़ कटिंग का कार्य चल रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर को अचानक चट्टान खिसकने से सडक़ मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर आ जाने से हाईवे बंद हो गया।इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन व बारात की गाडियां वहीं पर फंस गई।

एक बारात नारायणबगड़ के झिंझौणी गांव से आदिबद्री के रंडोली गांव जा रही थी कि वो भी वहां फंस गई,और बारात की कुछ गाडियां नारायणबगड़ से परखाल होते हुए कफारतीर सडक़ मार्ग से नलगांव तक करीब 45 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर हाईवे पर पहुंचीं और तब जाकर अपने गंतव्य को रवाना हुई।

शेष बारात की गाडियां बरातियों को लेकर वापस गांव लौट गई।देर शाम साढ़े पांच बजे तक भी यातायात बहाल नहीं हो सका था। दोनों तरफ यात्रियों के वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। बीआरओ के मेजर शिवम् अवस्थी ने बताया कि सड़क खोलने का काम तमाम जी से चल रहा है और देर शाम सात बजे तक यातायात बहाल कर दिया जायेगा।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

Leave a Comment

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights