जी.आर.डी. के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने किया नोएडा एवं हिमाँचल में शैक्षणिक भ्रमण

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर रोड देहरादून के फार्मेसी एवं मैनेजमेंट छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने आज मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड, हिमाचल प्रदेश एवं कोका कोला, मून बेवरजेस, नोएडा के प्लांट्स का शैक्षणिक भ्रमण किया।

संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से अधिक से अधिक शैक्षणिक भ्रमण करके बदलते औधोगिक तकनीकियों से सुसज्जित होकर प्रयोगात्मक ज्ञान बढ़ाने का आहवान किया।

महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि नई एजुकेशनल पालिसी में इंडस्ट्री इंटरफ़ेस की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। एवं संस्थान के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए प्रत्येक सेमेस्टर में कम से कम दो इंडस्ट्री विजिट करना अनिवार्य है। उन्होंने शिक्षकों एवं कम्पनीज के अधिकारियों को छात्र-छात्राओं को औधोगिक तकनीकियों से सुसज्जित करने एवं शैक्षणिक भ्रमण कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया।

इस अवसर पर वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रभजी ओबेरॉय, महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. प्रान्शु टांगरी, आशीष डिमरी, डॉ करुणाकर झा, अनुज पालीवाल, मीनाक्षी, लीना गर्ग, हिमानी दुमका, शगुन शर्मा व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights