दो ट्रेनें, दो प्लेटफॉर्म, सीढ़ियों पर यात्री गिरे और…मची भगदड़?

New Delhi Railway Station Stampede
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नेशनल डेस्क। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों मची, इसको लेकर रेलवे अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने शुरुआती वजह बताई है। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म 14-15 के बीच की सीढ़ियों पर फिसलकर गिरने लगे, उनकी चपेट में पीछे खड़े कई यात्री आ गए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर नॉर्दर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने हादसे की प्रारंभिक वजह बताई है. उन्होंने कहा कि जिस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह दुखद घटना घटी उस समय प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी।

इस दौरान 14 और 15 नंबर प्लेटफार्म के बीच सीढ़ियों पर पैसेंजर के फिसल कर गिरने से उनके पीछे के कई यात्री उनके चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटित हुई। इस हादसे की उच्च स्तरीय कमेटी के द्वारा जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के समय मौजूद कुली ने क्या कहा?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर रेलवे स्टेशन पर एक कुली ने कहा कि मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने पहले कभी इस तरह की भीड़ नहीं देखी थी। प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर स्थानांतरित कर दिया गया। जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर इंतजार कर रही भीड़ ने प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश की, तो लोग टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर गए।

भीड़ को रोकने के लिए कई कुली वहां जमा हो गए. हमने कम से कम 15 को उठाया। शवों को एम्बुलेंस में डाल दिया गया. प्लेटफॉर्म पर केवल जूते और कपड़े बचे थे। जब प्लेटफ़ॉर्म 12 पर इंतज़ार कर रही भीड़ और बाहर से आई भीड़ ने प्लेटफ़ॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश की, तो लोग टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर पड़े। हमने पुलिस, फायर टेंडर को बुलाया और 3-4 एम्बुलेंस वहां पहुंचीं और लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुबनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी। इसकी वजह से इस ट्रेन से जाने वाले लोग प्लेटफार्म नंबर 12-13 रुके हुए थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग आने वाले ट्रेन के प्लेटफार्म के साथ-साथ सीढ़ियों पर भी इंतजार में रुके हुए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपाखस प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर पहुंची, दोनों जगहों की भीड़ एक साथ बढ़ गई और ये हादसा हो गया।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment