बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शनिवार को भी दो युवकों में कोविड की पुष्टि हुई है। दोनों की स्थिति सामान्य है और दोनों घर पर ही क्वारंटीन हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया, 24 वर्षीय एक युवक ने मसूरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अपनी जांच कराई थी। जबकि 33 वर्षीय युवक ने टर्नर रोड स्थित निजी लैब में कोरोना जांच कराई थी। दोनों को नजला, खांसी और बुखार की शिकायत थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनसे संपर्क किया।
दोनों युवकों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और कोई पुरानी बीमारी भी नहीं पाई गई है। फिलहाल दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और उन पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी बनी हुई है।
