थराली में तहसील दिवस पर ग्रामीणों ने दर्ज की 23 शिकायतें एडीएम ने शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

थराली में तहसील दिवस पर ग्रामीणों ने दर्ज की 23 शिकायतें एडीएम ने शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़/थराली,चमोली डेस्क । जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को थराली विकास खंड सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया। तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने ग्रामीणों की ओर से दर्ज 23 शिकातयों में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें लोनिवि,पीएमजीएसवाई,उर्जा निगम,जल संस्थान, सिंचाई और स्वास्थ्य को लेकर की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना के आंवटन को लेकर भी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कुलसारी क्षेत्र के ग्रामीणों की ओर से कुलसारी-आलकोट मोटर मार्ग में नालियों और पैराफिट निर्माण न होने से हो रही समस्या के समाधान की बात कही गई जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बरसात से पूर्व ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत प्रशासक माल बज्वाड़ आशु रावत के ब्लॉक कार्यालय में विद्युत् आपूर्ति की शिकायत पर एडीएम ने खंड विकास अधिकारी को विधुत की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही दिनेश सिंह की पीएम आवास आवंटन, बुद्धिराम ने गौशाला निर्माण के बाद भुगतान किए जाने, किशन दानू ने देवाल-वांण मोटर मार्ग के सुधारीकरण और विधुत लाइनों के रख-रखाव को व्यस्थित करने की मांग उठाई। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को सड़क दुरस्त करने और ऊर्जा निगम के अधिकारियों विद्युत लाइनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में ग्रामीणों की शिकातयों पर अपर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को प्राणमती नदी पर पुल निर्माण कार्य शीघ्र शुरु करवाने,भवानी दत्त इंटर कॉलेज के निचले हिस्से में बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने, थराली-पैनगढ़ मोटर मार्ग से मलबा हटाने,जल संस्थान को ग्वालदम में पेयजल आपूर्ति को सुचारु करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने,कुराड-पार्थ मोटर मार्ग पर नाली निर्माण,सिनाई तल्ली में क्षतिग्रस्त सोलर लाइट को ठीक करवाने के लिए उरेडा के अधिकारियों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में चिकित्सकों की तैनाती के लिए आवश्कय कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस में ग्रामीणों की ओर से दी गई समस्याओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के आदेश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट,थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights