बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। नारायणबगड़ बाजार में श्रम विभाग द्वारा दुकानों,होटलों और ढाबों में छापा मारकर बाल श्रमिकों की पड़ताल की गई जहां कोई बाल श्रमिक नहीं पाए गए। बुधवार को जिला श्रम अधिकारी तन्मय पंत के नेतृत्व में गठित संयुक्त जांच दल ने नारायणबगड़ बाजार में होटलों,ढाबों व सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण कर बाल मजदूरों की पड़ताल की।
जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि बच्चों से मजदूरी कराए जाने की शिकायत और सतर्कता के लिए जिले भर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं में अवयस्क मजदूरों को बचाने के लिए सघनता से जांच पड़ताल की जा रही है।उन्होंने बताया कि नारायणबगड़ बाजार में किसी भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कोई भी बच्चा मजदूरी करते हुए नहीं पाया गया।उन्होंने कहा कि मौके पर सभी व्यवसायियों को बच्चों से मजदूरी नहीं कराने की सख्त हिदायत दी गई है।
संयुक्त जांच दल में जिला बाल कल्याण विभाग की अनीता सेमवाल,वन स्टाप सेंटर की रश्मि रावत,डाटा इंट्री कमलेश सती,जिला परियोजना समन्वयक रजनी पंवार शामिल थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा
