गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने दिशा की बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

माननीय गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने दिशा की बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / गोपेश्वर,चमोली डेस्क । गढवाल सांसद अनिल बलूनी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मा0 सांसद ने केंद्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास ग्रामीण व शहरी, पीएम स्वनिधि, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन की समीक्षा की।

उन्होंने जिलाधिकारी को मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। वहीं कहा कि औली को विश्वस्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने को लेकर कार्यवाही की जा रही है। बताया कि चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में 11 टॉवर स्वीकृत हुए हैं वहां सम्पर्क मार्ग नहीं हैं उन पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर अपनी सांसद निधि से ब्लड सैपरेशन यूनिट देने की बात भी कही।

उन्होंने जलसंस्थान से जलजीवन मिशन कार्यो की जानकारी ली। साथ ही सीएमओ को जो मरीज बाहर रेफर किए जाते उनका रेगुलर फॉलोअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन भूमि हस्तारण के कारण लंबित योजनाओं को लेकर आपसी समन्वय से जनहित में तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं निजमुला सड़क पर निर्मित पुल को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। वहीं उन्होंने एनएचआईडीसीएल को नालियों की शिकायतों को लेकर एक सप्ताह में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मानसून की तैयारियों और आगामी नन्दा देवी राजजात की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से जानकारी ली। नन्दा राज जात यात्रा को लेकर केन्द्र सरकार के स्तर से जो भी कार्य होने हैं उनकी सूची समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि समय से कार्य शुरू किए जा सकें।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जल जीवन मिशन में टोटल हाउस होल्ड 76725 के सापेक्ष 76532 एफएचटीसी की गयी है। जनपद में अटल आयुष्मान योजना में 229384 कार्ड बनाए गए हैं। वहीं 51013 मरीजों ने योजना का लाभ लिया। बताया कि जनपद में कर्ण प्रयाग व गोपेश्वर में जन औषधि केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं और पोखरी में जन औषधि केन्द्र को लेकर प्रक्रिया गतिमान है। पीएमजीएसवाई में सैंक्शन 214 सड़कों में से 195 पर कार्य पूर्ण हो चुका है। पीएमजीएसवाई-04 में 35 सड़कों का सर्वे किया जा चुका है और 41 में सर्वे किया जा रहा है। वहीं 24 की डीपीआर कम्पलीट हो गयी हैं। पीडब्ल्यूडी के कुल 179 कार्यों के सापेक्ष 34 में वित्तीय स्वीकृति व 58 में सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई है।

बताया कि जनपद में गैरसैंण ब्लॉक में मशरूम और दशोली ब्लॉक में कीवी व लीलियम का अच्छा उत्पादन किया जा रहा है। वहीं कृषि विभाग की आत्मा योजना के अन्तर्गत 32 कृषकों को प्रशिक्षण के लिए परमार यूनिवर्सिटी हिमाचल भेजा गया था। जनपद में 41000 किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों 53129 के सापेक्ष 48664 कृषकों को लाभान्वित किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 2111 लक्ष्य के सापेक्ष 2091 आवास पूर्ण हो चुके हैं वहीं पीएमएवाई 2 में 14057 आवेदन लिए गए हैं। पीएम स्वनिधि में लक्ष्य 789 के सापेक्ष 967 स्ट्रीट वेंडरों का लोन वितरित किया गया है। वहीं पीएमएवाई 2 में 14057 आवेदन लिए गए हैं। पीएम स्वनिधि में लक्ष्य 789 के सापेक्ष 967 स्ट्रीट वेंडरों का लोन वितरित किया गया है। बताया कि जनपद में लुप्त होने वाली राजमा को बचाने के लिए जिला योजना में प्लान बनाया गया है।

नन्दा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि अभी निर्माण कार्यों के प्रस्ताव लिए जा रहे हैं मानसून अवधि में टेंडरिंग की जाएगी और उसके बाद कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। इस दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार,मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश,पीडी आनन्द सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व नगर निकायों को अध्यक्ष मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights