टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विधुत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / ऋषिकेश डेस्क। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को भारत सरकार, विधुत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार माननीय विद्युत एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्री,मनोहर लाल के कर-कमलों से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजीव विश्नोई एवं निदेशक (कार्मिक),शैलेन्द्र सिंह ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर माननीय विधुत राज्यमंत्री, श्रीपाद नाईक, सचिव (विधुत ),पंकज अग्रवाल (आईएएस),धीरज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता (प्रभारी राजभाषा), विधुत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रमुख तथा प्रतिनिधि, हिंदी सलाहकार समिति के माननीय सदस्य एवं अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,राजीव विश्नोई ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई संप्रेषित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र यही है कि हम निरंतर अपने कार्यों में जुटे रहें। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड जहां एक ओर अपनी व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी ला रही है वहीं अपने संवैधानिक एवं सांविधिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाह करने के प्रति भी कटिबद्ध है।

इस पुरस्कार के बारे में जानकारी देते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक),शैलेंद्र सिंह ने बताया कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को यह पुरस्कार 2023-24 के दौरान राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने भारत सरकार, विधुत मंत्रालय के अधीनस्थ सभी संस्थानों के द्वारा भेजी गई प्रविष्टियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर यह शील्ड प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि इसी अवधि के लिए 14 सितंबर, 2024 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को भारत सरकार, गृह मंत्रालय के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी में प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री,अमित शाह के कर-कमलों से भी पुरस्कृत किया गया था एवं इसी अवधि के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, हरिद्वार की 29 जनवरी, 2025 को आयोजित हुई बैठक में नराकास राजभाषा वैजयंती प्रथम पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया था।

इस बैठक में विधुत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन कार्यालयों और उपक्रमों की राजभाषा गृह पत्रिकाओं का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर टीएचडीसी की राजभाषा पत्रिका ‘पहल’ के 35वें अंक का विमोचन किया गया ।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights