बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । राजकीय शिक्षक संघ का विकास खंड स्तरीय शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं राजकीय शिक्षक द्विवार्षकीय अधिवेशन संपन्न हुआ और राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक के निर्वाचन में बीना गुसाईं को ब्लाक अध्यक्ष पद जीत हासिल हुई है।
बृहस्पतिवार को स्थानीय जीआईसी के सभागार में आयोजित राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक नारायणबगड़ का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन के शुरूआत में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख गणेश चंदोला,अति विशिष्ट अतिथियों विनायक वार्ड से जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला,छेकुडा वार्ड से जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह नेगी,कोठली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य साक्षी नेगी, जेष्ठ उप प्रमुख देवेन्द्र सिंह देवराज,राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप भंडारी आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके अधिवेशन का शुभारंभ किया।जीजीआईसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत गीत की प्रस्तुतियां दी।
अधिवेशन के प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अधिवेशन के प्रारंभ में शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री भरतसिंह नेगी ने पिछले दो सालों की सांगठनिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया।जिसपर सर्वसम्मति से सहमति जताई गई।भरत सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति नहीं किए जाने से आम शिक्षक अंतर्मन में बहुत दुःखी हैं।कहा कि शिक्षकों की तीस से पैंतीस साल की सर्विस हो चुकी है लेकिन उन्हें पदोन्नत नहीं किया जा रहा है और अब तो सभी ने अपनी पदोन्नति की उम्मीद ही छोड़ दी है।इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार द्वारा जारी क्लस्टर प्रणाली का विरोध करते हुए कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को बन्द करने का कुचक्र रचा जा रहा है।इस प्रणाली से दूरस्थ क्षेत्रों के नौनिहालों का भविष्य चोपट होने की आशंका बन रही है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी और लगातार विद्यालयों के बंद होने पर भी चिंता जताई गई।
संगठन के जिला संरक्षक बीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पिंडर घाटी के तीनों ब्लाकों में किसी भी विद्यालय में स्थाई प्रधानाचार्य नहीं हैं और सरकार पद्दोनति से इन रिक्त प्रधानाचार्यो के पदों को भरने के स्थान पर विद्यालयों के शिक्षकों ही प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंप रही है जिस कारण तमाम तरह के व्यवधान उत्पन्न हो कर पठन-पाठन पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।इसी तरह दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों का टोटा चल रहा है जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से इन गंभीर समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।
शिक्षक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने और उसके उन्नयन की बात कही। जीआईसी के प्रधानाचार्य डा गंगा सिंह नेगी ने कहा कि क्लस्टर प्रणाली को लागू करने के पीछे जहां सरकार ने सुविधाओं को सांझा करने की बात जताई गई थी लेकिन वहीं इसके विपरीत सुविधाओं को सांझा न करके स्कूलों का क्लस्टर के तरह विलय करने की मंशा झलक रही है।जो कि सरकारी शिक्षा के प्रति कुचक्र लग रहा है।मुख्य अतिथि प्रमुख गणेश चंदोला ने अपने संबोधन में शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षा और शैक्षणिक संस्थानों की बेहतरी के लिए उन्हें पूरा सहयोग देने को आश्वासन दिया।इसी तरह क्रमशः जेष्ठ उप प्रमुख देवेन्द्र सिंह देवराज, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला,साक्षी नेगी तथा सुरेन्द्र सिंह कनेरी ने भी शिक्षा के क्षेत्र में भरपूर सहयोग देने का वादा किया।
दूसरे सत्र में बीइओ प्रतिनिधि एवं चुनाव अधिकारी नीरज बिष्ट की देखरेख में सांगठनिक चुनाव संपन्न कराए गए। ब्लाक अध्यक्ष पद पर बीना गुसाईं और भरतसिंह नेगी दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।चुनाव में,106 सदस्यों में से कुल 100 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें बीना गुसाईं को 60 मत तथा भरत सिंह नेगी को 39 मत मिले और एक मत रद्द पाया गया। इस तरह बीना गुसाईं ने भरतसिंह नेगी को 21 मतों से सिक्शत देकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। बाकी सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किए गए।जीत की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकालकर जश्न मनाया। कार्यक्रम का संचालन हरीश सिलोडी ने किया।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष (महिला) सीमा पुंडीर,महामंत्री प्रकाश चौहान,क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज सिंह,प्रकाश सती,सूरज रावत,मिथिलेश सती,कुशवर भंडारी,बीरेंद्र सिंह रावत,आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
