थराली क्षेत्र में आपदा पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे सांसद अनिल बलूनी एवं मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

थराली क्षेत्र में आपदा पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे सांसद अनिल बलूनी एवं मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़/थराली चमोली डेस्क । सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी एवं मंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सोमवार को थराली आपदा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे।दौरे की शुरुआत उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी स्थित राहत आपदा केंद्र से की जहां आपदा पीड़ितों के लिए भोजन,स्वच्छ पेयजल एवं रहने की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने राहत केंद्र में बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने आपदा प्रभावित लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनी।

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 80 वर्षीय पुष्पा देवी से उनका स्वास्थ्य जाना तथा छोटे बच्चों के साथ रह रही पीड़िता आरती पंत से बातचीत कर उनकी पीड़ा सुनी और आश्वासन दिया कि आपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बच्चों को जूस व बिस्कुट भी वितरित किए।इसके उपरांत सांसद एवं मंत्री ने थराली क्षेत्र में जगह-जगह आए मलबे और क्षतिग्रस्त सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया।चेपड़ों पहुंचकर उन्होंने आपदा में लापता हुए गंगादत्त जोशी के पुत्र देवीदत्त जोशी से मुलाकात कर उनका हाल जाना और गहरी संवेदना व्यक्त की।

चेपड़ो बाजार में व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं जिन पर सांसद एवं मंत्री ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से बाजार में आए मलबे का शीघ्र निस्तारण करने और बिजली तथा पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को तुरंत सुचारु करने के आदेश दिए।आपदा प्रबंधन में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम से मुलाकात कर मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने उनके कार्यों की सराहना भी की।

इस दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग गणेश शाह, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता, उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट,मुख्य शिक्षाधिकारी धर्म सिंह रावत मौजूद रहें।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights