राडीबगड में तहसील एसडीएम कार्यालय के पीछे भूस्खलन होने से मची अफरातफरी

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़/थराली, चमोली डेस्क । दोपहर करीब एक बजे राडीबगड में तहसील और उपजिलाधिकारी कार्यालय के पीछे पहाड़ी से एक बार फिर से भारी मात्रा में पानी के साथ मलवा पत्थरों के बहकर आने से तहसील परिसर एवं दुकानों में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट,सोहन सिंह रांगड, थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल,डीडीआरएफ आदि फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। विगत दिनों की बड़ी आपदा से वैसे ही यहां लोग दहशत में हैं और सोमवार दोपहर को अचानक इसकी पुनरावृत्ति होने से चारों ओर से लोग तहसील कार्यालय राडीबगड की ओर दोड पड़े।

पंकज भट्ट उपजिलाधिकारी थराली
पंकज भट्ट उपजिलाधिकारी थराली

खतरे को देखते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय के सभी कागजात,फर्नीचर, इलैक्ट्रोनिक सिस्टम आदि सभी को आनन-फानन कार्यालय से बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर रखा गया। उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट और सोहन सिंह रांगड भी स्वयं सामान उठाकर को कार्यालय को खाली करने और सामनों को सिफ्ट कर रहे थे।उनके इस तरह कार्य करने पर लोगों ने खूब सराहना की।

बताते चलें कि 22 अगस्त की रात को थराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई थी जिससे चैपडों बाजार,थराली बाजार,राडीबगड और सगवाडा तथा ज्यूडा गांव में लोगों के आवासीय भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों,वाहनों और पशुओं को बड़ी हानि पहुंची थी। सागवाड़ा गांव में मकान बहनें से एक युवती की मलवे में दब कर मौत हो गई थी जबकि चेपडों में सैलाब की जद में आए गंगा दत्त जोशी की अभी भी जारी है।

सोहन सिंह रांगड उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग
सोहन सिंह रांगड उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग

उपजिलाधिकारी ने बताया कि यहां तहसील परिसर, थराली और राड़ीबगड़ क्षेत्र बिल्कुल भी किसी के लिए सुरक्षित नहीं है इसको देखते हुए सभी को आपदा राहत शिविर राजकीय पालीटेक्निक कालेज कुलसारी में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुलसारी के राहत शिविर में पहले से ही 29 परिवारों को रखा गया है जिन्हें हर मुमकिन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल तहसील और उपजिलाधिकारी कार्यालय को कुलसारी में सतलुज कैंपस में संचालित किया जाएगा।

संदीप रावत ‌ व्यापार संघ अध्यक्ष थराली
संदीप रावत ‌ व्यापार संघ अध्यक्ष थराली

नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने कहा कि राड़ीबगड़ क्षेत्र बिल्कुल भी अब सुरक्षित नहीं है इस लिए यहां से सभी को आपदा राहत शिविर कुलसारी में भेजा जा रहा है और सभी प्रभावित परिवारों को हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नगर पंचायत अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। इस अवसर पर व्यापार संघअध्यक्ष थराली संदीप रावत,विनोद चंदोला,एसआई सुधा बिष्ट,नगर कांग्रेस अध्यक्ष अब्बल गुसाईं,हीरा चिनवान,कमल गिरी स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय से सामान निकालने में सहयोग किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights