लंबित पड़े मांगें पूरी न होने पर सरकारी ग्रैन डीलरों ने दिया सामुहिक इस्तीफा देने का चेतावनी ज्ञापन

लंबित पड़े मांगें पूरी न होने पर सरकारी ग्रैन डीलरों ने दिया सामुहिक इस्तीफा देने का चेतावनी ज्ञापन
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । ग्रेन डीलर एशोसिएशन नारायणबगड़ के सस्ता गल्ला बिक्रेताओं ने उनकी लंबित मांगों पर सरकार द्धारा कोई कार्यवाही न किए जाने से नाराज होकर सामुहिक त्यागपत्र देने की चेतावनी दी है।

बृहस्पतिवार को एशोसिएशन की यहां हुई बैठक में सरकार की उपेक्षा से नाराज ग्रेन डीलरों का कहना था कि कोविड काल के भाड़े का भुगतान,स्कूलों के एमडीएम तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के खाद्यान्न का भाड़ा आजतक उन्हें नहीं दिया गया है। गोदाम से ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न का उठान कर उन्हें बिना तोले दिया जा रहा है।जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है।इसके अलावा मानदेय, दुकान का किराया तथा बिजली का बिल भी नहीं दिया जा रहा है। इसलिए उन्हें सामुहिक रुप से त्यागपत्र देने के लिए विवश होना पड़ रहा है। ग्रेन डीलर्स एशोसिएशन ने इस अवसर पर इस आशय का ज्ञापन पूर्ति निरीक्षक बीपी ध्यानी के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित किया।

ग्रैंन डीलरों ने पहाड़ी क्षेत्रों में कमजोर नेटवर्क रहने के चलते उन्हें काम करने में बहुत दिक्कत आ रही है इसलिए उन्हें दिये गये आनलाइन उपकरणों का भी विरोध किया और उन्होंने पूर्व की भांति ही आफलाइन कार्य करने पर बल दिया।

इस मौके पर ग्रेन डीलर्स एशोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए जयसिंह नेगी को अध्यक्ष,जयवीर सिंह नेगी-उपाध्यक्ष,हुक्मसिंह बिष्ट-सचिव,रघुवीर सिंह खत्री-कोषाध्यक्ष तथा रामेश्वर प्रसाद देवली को संरक्षक चुना गया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights