बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2025 के महिला संस्करण के लिए प्लेयर ड्राफ्ट शनिवार सुबह देहरादून में संपन्न हुआ। चार टीमों – हरिद्वार स्टॉर्म, मसूरी थंडर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन्स और टिहरी क्वींस – ने अपने-अपने स्क्वाड को अंतिम रूप दिया।
ड्राफ्ट के दौरान खिलाड़ियों को पाँच श्रेणियों – आइकन प्लेयर, कैटेगरी ए, कैटेगरी बी, कैटेगरी सी और अनकैप्ड – में चुना गया। इस प्रक्रिया में प्रत्येक टीम ने 16-16 खिलाड़ियों का संतुलित स्क्वाड तैयार किया, जिसमें सीनियर, अंडर-23 और अंडर-19 क्रिकेटर्स का समावेश किया गया।
आइकन प्लेयर चयन
टिहरी क्वींस ने पहले पिक में युवा बल्लेबाज नीलम भारद्वाज को चुना, जिन्होंने 2024 में लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं। मसूरी थंडर्स ने हल्द्वानी की विकेटकीपर-बल्लेबाज कंचन परिहार को अपने आइकन प्लेयर के रूप में शामिल किया। हरिद्वार स्टॉर्म ने विकेटकीपर-बल्लेबाज स्वेता वर्मा को पिक किया। पिथौरागढ़ हरिकेन्स को तेज गेंदबाज मानसी जोशी अपने आप आइकन प्लेयर के रूप में मिलीं।
टीमों के फाइनल स्क्वाड
हरिद्वार स्टॉर्म
स्वेता वर्मा (आइकन), ज्योति गिरी, कनक तपरणिया, सफीना एस, ऋतिका सुप्याल, दिव्या बोहरा, दीपिका चांद, कल्पना वर्मा, अंकिता शाह, तनिशा खत्री, गरिमा बिष्ट, तमन्ना, हर्षिता पंत, रोज़, मानवी जामिवाल, तन्वी नौटियाल।
मसूरी थंडर्स
कंचन परिहार (आइकन), अमीषा बहुखंडी, नीलम बिष्ट, डिम्पल कंडारी, रीना जिंदल, तारा बिष्ट, शगुन चौधरी, गायत्री आर्य, प्रमिला रावत, सिद्धि पांडेय, भूमि उमर, भूमिका जलाल, ऋचा सिंह, आध्या अग्रवाल, वैष्णवी थपलियाल, सिदरा फारूखी।
पिथौरागढ़ हरिकेन्स
मानसी जोशी (आइकन), मुस्कान कुमारी, अंजलि गोस्वामी, मनीषा कुआंवर, मुस्कान खान, गुंजन भंडारी, नंदिनी कौशिक, करुणा शेट्टी, वैषाली तुलेरा, रुद्रा शर्मा, अनन्या मेहरा, रिधिमा शेट्टी, इशा, नव्य चौहान, इशा, प्रिया।
टिहरी क्वींस
नीलम भारद्वाज (आइकन), प्रीति भंडारी, मेघा सैनी, मिनाक्षी जोशी, निशा मिश्रा, अंकिता बिष्ट, कनिका नेगी, आरती भंडारी, साक्षी जोशी, वेदिका तिवारी, यशिका बौंठियाल, धृति आनंद, सहज कौर, सभ्या, जैस्मीन कौर, काम्या गौर।
टूर्नामेंट 23 सितंबर से
अब सभी टीमें 23 सितंबर 2025 से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में उतरेंगी। आयोजकों का मानना है कि यह सीजन महिला क्रिकेटरों के लिए नए अवसरों के साथ-साथ दर्शकों को भी रोमांचक मुकाबले देगा।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के बारे में
उत्तराखंड प्रीमियर लीग राज्य की प्रमुख टी20 प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड करता है। इसका पहला सीजन 2024 में हुआ था। लीग का उद्देश्य राज्य के उभरते क्रिकेटरों को मंच प्रदान करना है, जहाँ वे राष्ट्रीय और आईपीएल/डब्ल्यूपीएल स्तर के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें।
