बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंणथवाल ने सोडा सरोली की गौशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गौशाला के गायों को उचित चारा एवं भोजन की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर बीएसी नर्सिंग कर रहे बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। जहां बच्चों ने गौशाला में गौ सेवा की जिससे बच्चों के मन में प्रेरणा का स्रोत बढ़ा ।
इस अवसर पर उत्तराखंड गौ सेवा आयोग अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंणथवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है। इसी तरह उत्तराखंड के जनमानस के मन में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए विशेष जगह है।
आज उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में कई जगह लोगों ने अपने स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए मंगल कामना करते हुए हवन एवं पूजा अर्चना की। मैं पुनः प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करता हूं,भगवान बद्री विशाल उन्हें दीर्घायु रखें। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।
