बीएसएनके न्यूज / नंदानगर,चमोली डेस्क। जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गुरुवार को नंदानगर के कुंतरी फाली,सेरा और धुरमा गाँवों का स्थलीय दौरा कर आपदा क्षेत्र का निरीक्षण किया उन्होंने आपदा प्रभावितों से बातचीत कर आपदा की जानकारी ली और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बाधित मार्गों को शीघ्र सुचारु करने,प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट करने तथा भोजन और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों के लिए सैती प्राथमिक विद्यालय, मरिया आश्रम और पूर्ति निरीक्षक गोदाम फाली में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। धुरमा गाँव के लगभग 25 और सेरा गाँव के लगभग 12 प्रभावित परिवारों के लिए शिविरों की व्यवस्था तहसील प्रशासन द्वारा की जा रहीं हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदानगर आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेसक्यू ऑपरेशन जारी है प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके हैं। तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोग लापता है जिसमें कुंतरी लगा फाली में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना।

ग्राम कुंतरी लगा फाली में – 1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42) 2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38) 3 और 4-विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष) 5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिँह (40) 6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70) 7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65) 8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)
तहसील घाट नंदानगर के गाँव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।
1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75) 2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)
आपदा में कुंतरी फाली गाँव के आठ लोग लापता हुए थे, जिनमें से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने दो व्यक्तियों कुंवर सिंह और नरेंद्र सिंह के शव को रिकवर किया। कुंतरी फाली के शेष छह और धुरमा गाँव के दो लोग अब भी लापता हैं, जिनकी खोजबीन जारी है।
इस दौरान गंभीर रूप से घायल और बीमार व्यक्तियों को तत्काल राहत उपलब्ध कराते हुए 12 लोगों जिनमें भीम सिंह (55), कमला देवी (60), सचिता देवी(53 वर्ष)सहित अन्य को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उपचार हेतु देहरादून भेजा गया। नंदानगर आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों को तेज गति से संचालित किया जा रहा है।
तहसील प्रशासन,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,आईटीबीपी, पुलिस और पीआरडी की टीमें लगातार मौके पर डटी हुई हैं। राहत कार्यों के दौरान विधायक भूपाल राम टम्टा,जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट,एसडीएम आर.के.पाण्डेय,तहसीलदार दीपशिखा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक



