बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ चमोली डेस्क ।पेपर लीक मामले में नारायणबगड़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्तराखंड सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में नारायणबगड़ मुख्य बस स्टैंड में एकत्रित होकर सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन किया। तथा अपनी दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को प्रेषित किया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नकल चोर गद्दी छोड़,मुख्यमंत्री होश में आओ और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करो जैसे जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार कहती हैं कि सरकार ने प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है और दूसरी तरफ लगातार विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं।कहा कि सरकार छात्र संघ चुनावों में भी वेबजह हस्तक्षेप कर छात्र हितों पर प्रहार कर रही है।
कांग्रेसियों ने छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने के लिए नारेबाजी की।वहीं पीजी कॉलेज गोपेश्वर में अध्यनरत कांग्रेस का अनुसांगिक छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता किसन सिंह बर्तवाल को विश्व विद्यालय के पोर्टल पर अनुत्तीर्ण दिखाने के मामले में भी कांग्रेसियों ने सरकार को जमकर कोसा।
कांग्रेस ब्लाक महामंत्री प्रवींद्र सिंह नेगी ने कहा कि पीजी कॉलेज गोपेश्वर ने पहले एनएसयूआई के छात्र नेता किसन सिंह बर्तवाल को बीए में उत्तीर्ण कर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में एमए प्रथम वर्ष में दाखिला भी दे दिया और जब छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी हुई तो कालेज प्रशासन ने छात्र नेता किसन सिंह बर्तवाल को आयोग्य घोषित कर दिया और विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अनुत्तीर्ण दिखा दिया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
बताते चलें कि सोमवार को एनएसयूआई ने छात्र नेता के साथ हुए दोहरा व्यवहार से आक्रोशित होकर प्राचार्य एमपी नगवाल का बड़ी संख्या में घेराव कर प्रदर्शन किया था। तब एडीएम विवेक प्रकाश,पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट और थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने स्थिति को संभाल लिया था।और तब प्राचार्य,चुनाव प्रभारी ने अगले आदेशों तक छात्र संघ चुनाव स्थगित करने की घोषणा की है।
नारायणबगड़ में सरकार और मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के बाद कांग्रेसियों द्वारा तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई है कि यूकेसीसीएस परीक्षा पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव में सरकार द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं किया जाए और चुनाव पारदर्शिता के साथ कराए जाएं।
ज्ञापन में सुदर्शन सिंह रावत, मनमोहन सिंह नेगी, भगतसिंह नेगी,भरत बिष्ट, बिट्टू नेगी,विपिन नेगी, मनोज बुटोला,राहुल नेगी,मनोज सती आदि के हस्ताक्षर हैं।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक
