बीएसएनके न्यूज / खेल डेस्क। महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीज़न-2 का आगाज़ मंगलवार को रोमांचक मुकाबले से हुआ, जहाँ पिथौरागढ़ हरिकेंस ने गत विजेता मसूरी थंडर्स को 7 विकेट से मात देकर धमाकेदार शुरुआत की।
मानसी जोशी ने डाली जीत की नींव
हरिकेंस की ओर से खेल रही पूर्व थंडर्स कप्तान मानसी जोशी ने टूर्नामेंट की शुरुआत विकेट मेडन ओवर डालकर की और 2 ओवर में 3 रन देकर 1 विकेट लिया। उनके साथ ईशा गुलरिया और रुद्रा शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाकर थंडर्स की बैटिंग लाइन-अप को झकझोर दिया।
थंडर्स की कमजोर शुरुआत
नई कप्तान अमीषा बहुखंडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला भारी पड़ा। पावरप्ले के बाद स्कोर 25/2 रहा और पूरी टीम 91 रन पर ढेर हो गई। रीना जिंदल (37 गेंदों पर 24 रन) ही थोड़ी देर टिक सकीं, लेकिन वैशाली तुलेरा ने उन्हें पवेलियन भेजकर थंडर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
अनन्या और नंदिनी की विजयी साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिकेंस ने मनीषा कुंवर (17 रन, 21 गेंदों पर) की तेज शुरुआत के दम पर तेजी पकड़ी। इसके बाद अनन्या मेहरा (35 रन, 39 गेंदों पर) और नंदिनी कौशिक (नाबाद 31 रन, 34 गेंदों पर) की 55 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी ने टीम को आराम से लक्ष्य तक पहुँचा दिया। हरिकेंस ने 17 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
प्लेयर ऑफ द मैच – अनन्या मेहरा
अनन्या मेहरा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (3.5 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट और 35 रन की पारी) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यूपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन सुनील कुमार जोशी ने उन्हें ट्रॉफी और ₹10,000 का चेक प्रदान किया।
शाम का मुकाबला
लीग के दूसरे मुकाबले में आज शाम टिहरी क्वीन्स (कप्तान नीलम भारद्वाज) का सामना हरिद्वार स्टॉर्म (कप्तान श्वेता वर्मा) से होगा।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के बारे में
उत्तराखंड प्रीमियर लीग राज्य की सबसे बड़ी टी20 प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड करता है। इसका पहला संस्करण सितंबर 2024 में हुआ था, जिसमें पाँच पुरुष और तीन महिला टीमें शामिल थीं। सभी मुकाबले देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाते हैं। लीग का उद्देश्य राज्य के उभरते खिलाड़ियों को मंच देना है ताकि वे भविष्य में भारतीय टीम और आईपीएल/डब्ल्यूपीएल जैसी फ्रेंचाइज़ियों के साथ खेलने का अनुभव हासिल कर सकें।
