बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क।
थराली ब्लॉक के कुलसारी और थराली बाजार के बीच सोनला के बीच एक बड़ा सड़क हादसा घटित हो गया। जिसमें पुलिस के अनुसार दो अलग-अलग बाइकों पर सवार व्यक्ति वहां पर स्टोन क्रेशर के पास खड़े पिकअप लोडर से टकरा गये। जिसमें वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये।
मंगलवार शाम लगभग साढ़े सात बजे स्थानीय लोगों द्वारा 112 टोल-फ्री नम्बर पर सूचना दिए जाने पर थाना थराली से पुलिस बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से दोनों बाइक सवार व्यक्तियों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली उपचार के लिए पहुंचाया गया।
दोनों व्यक्तियों की बतौर पहचान होने के बाद उनके परिजनों को भी अस्पताल में बुलाया गया। दोनों व्यक्तियों की थराली के चौंडा गांव के रूप में पहचाने गए हैं। इनमें राहुल रावत गंभीर रूप से घायल हैं जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि गोविन्द अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाराधीन है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक
