उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए विशेष कदम उठाए

बजाज आलियांज लाइफ़ इंश्योरेंस
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / हरिद्वार डेस्क। उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ से पीड़ित परिवारों के दुख में बजाज आलियांज लाइफ़ इंश्योरेंस उनके साथ है। अचानक सामने आने वाले कुदरत के इस कहर को देखते हुए, कंपनी ने इस आपदा से पीड़ित अपने पॉलिसीधारकों के परिवारों की मदद के लिए कुछ विशेष कदम उठाए हैं।

बजाज आलियांज लाइफ़ इंश्योरेंस इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के सामने आने वाली कठिन चुनौतियों को अच्छी तरह समझता है, और इसी बात को ध्यान में रखकर कंपनी ने बाढ़ से पीड़ित अपने ग्राहकों के मृत्यु एवं विकलांगता संबंधी दावों के निपटान को सबसे ज्यादा अहमियत देते हुए, अलग से एक क्लेम्स सेटलमेंट डेस्क बनाया है। पीड़ितों को तुरंत मदद की ज़रूरत को समझते हुए, इन पॉलिसी दावों के जल्द-से-जल्द निपटान की प्रक्रिया शुरू की गई है।

बजाज आलियांज लाइफ़ इंश्योरेंस ने कम-से-कम कागजी कार्रवाई की ज़रूरत के साथ दावों के निपटान की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है, जिसके तहत नॉमिनी, कानूनी वारिस या पॉलिसीधारक अपने दावों की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नीचे दिए गए किसी भी सुविधाजनक तरीके से आवेदन कर सकते हैं:

कंपनी के टोल-फ्री नंबर 1800-209-7272 पर कॉल करें देश भर में मौजूद 597 शाखाओं में से किसी भी नज़दीकी शाखा में जाएँ ई-मेल करें: claims@bajajallianz.co.in

बजाज आलियांज लाइफ़ इंश्योरेंस ऐसे मुश्किल हालात में हमेशा अपने पॉलिसीधारकों का साथ देने के लिए संकल्प पर कायम है और उत्तराखंड में आई बाढ़ से पीड़ित लोगों को तुरंत सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights